IN PICS: सोनम के भाई हर्षवर्धन ने शादी के बाद बाहर खड़े मीडिया वालों को बांटी मिठाईयां
सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने आज एक साथ फेरे लिए जिसके बाद दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. इस शादी के लिए कपूर परिवार ने बड़े स्तर पर तैयारियां की थीं. शादी के तीन-चार दिन पहले से ही इससे जुड़े रस्मों की शुरुआत हो गई थी.
सोनम की शादी के दौरान उनके भाई हर्षवर्धन कपूर हर समारोह में काफी मेहनत करते दिखे. उन्होंने प्रोग्राम में आने वाले मेहमानों की खातिरदारी में भी कोई कसर नहीं छोड़ी.
सोनम कपूर की शादी में हर्षवर्धन एक अच्छे भाई की तरह अपना हर फर्ज निभाते नजर आए. लेकिन सोनम कपूर की शादी के दिन यानि आज जो तस्वीर सामने आई वो, वाकई काबिले तारीफ है.
(सभी तस्वीरें: मानव मंगलानी)
आज सोनम और आनंद का वेडिंग रिसेप्शन भी होना है.
इस खास मौके पर परिवार के सदस्य बोनी कपूर, संजय कपूर और महीप कपूर भी मौजूद रहे.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की रस्म पूरी होने के बाद हर्षवर्धन कपूर खुद बाहर आकर अपने हाथों से मीडिया कर्मियों को मिठाई बांटते नजर आए.
सोनम के पिता और अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर और उनके भाई हर्षवर्धन शेरवानी में काफी अच्छे लग रहे थे.
बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, जैकलीन फर्नांडीज, रानी मुखर्जी, स्वरा भास्कर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, डिजाइनर मसाबा गुप्ता और स्टाइलिस्ट पर्निया कुरैशी भी शादी में शामिल हुए.
इस शादी में कपूर परिवार के अलावा बॉलीवुड जगत के भी कई बड़े सितारे नजर आए.
आपको बता दें कि सोनम और आनंद की शादी मुंबई में रॉकडेल बंगले में हुई.
उन्होंने बाहर खड़े मीडिया वालों को डब्बा बंद मिठाई भेंट की. हर्षवर्धन के इस कदम से लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.