कपूर फैमिली की ग्रैंड वेडिंग में पहुंचा बच्चन परिवार, यहां देखिए बेहतरीन तस्वीरें
इस दौरान तीनों ही सफेद रंग के आउटफिट्स में नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
साल 2018 की अब तक की सबसे बड़ी सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में महानायक अमिताभ बच्चन अपने दोनों बच्चों श्वेते नंदा बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे. आगे की स्लाइड्स में देखिए बच्चन परिवार की खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फैंस का अभिवादन करते अभिषेक बच्चन. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कपूर फैमिली के पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से काफी अच्छे संबंध हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि इस दौरान उनके साथ जया बच्चन और ऐश्वर्या राय नजर नहीं आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फैंस का अभिवादन करते अमिताभ बच्चन. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि इस दौरान अमिताभ ब्चचन और अभिषेक बच्चन की पगड़ी और आउटफिट्स एक जैसे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बिग बी को अनिल कपूर और उनकी पत्नी ने पर्सनल इन्वीटेशन दिया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)