कृति सैनन, प्रीति जिंटा सहित कई सितारों संग सुशांत ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखें Inside Pics
वरूण शर्मा (Photo: Manav Mangalani)
प्रीति जिंटा (Photo: Manav Mangalani)
इस पार्टी में कृति सैनन भी पहुंची. (Photo: Manav Mangalani)
हर्षवर्धन कपूर (Photo: Manav Mangalani)
प्रीति जिंटा कुछ इस तरह ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं. (Photo: Manav Mangalani)
पार्टी की ये तस्वीरें खुद सुशांत ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
प्रीति जिंटा यहां पर अकेले पहुंची थीं.
प्रीति जिंटा ने ये तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सरप्राइज बर्थडे पार्टी की तस्वीरें ऐसी होती हैं. सुशांत चारों तरफ लड़कियों से घिरे हुए हैं.
सूरज पंचोली (Photo: Manav Mangalani)
इस पार्टी में मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी पहुंचे. (Photo: Manav Mangalani)
सुशांत के बर्थडे के मौके पर उनकी दोस्त रोहिनी अय्यर ने एक पार्टी होस्ट किया.
हुमा कुरैशी ने भी इस पार्टी में खूब इन्जॉय किया. ये तस्वीर हुमा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
इस पार्टी में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. जिसमें हुमा कुरैशी भी शामिल हैं.