हैप्पी बर्थडे: किसी पहचान का मोहताज नहीं है कटप्पा!
'बाहुबली' फिल्म को देखने के बाद हर किसी की जुबान पर अबतक यही सवाल है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? तो इस सवाल का जवाब जानने के लिए तो आपको अभी इंतजार करना होगा लेकिन आज हम आपको कटप्पा के बारे में पांच वो महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं जो आपको जरूर जाननी चाहिए.
सोशल मीडिया पर लगातार सत्यराज को जन्मदिन की बधाईयां दी जा रही हैं. उनके फैंस कुछ इस तरह की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. नीचे देखिए सत्यराज से कटप्पा बनने की एक झलक
सत्याराज ने 1979 में माहेश्वरी से शादी की और इनका एक बेटा सिबिराज और बेटी दिव्या हैं. सिबि सत्यराज भी मशहूर एक्टर हैं.
'कटप्पा' आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. उनका असली नाम आप भले ही ना जानते हो लेकिन 'कटप्पा' सुनते ही आपको कुछ याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ती. 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में ये ऐतिहासिक किरदार निभाने वाले मशहूर तमिल एक्टर सत्यराज ने अपने किरदार को पर्दे पर ऐसा जीवंत किया कि अब लोग उन्हें कटप्पा के नाम से ही पहचानने लगे हैं. आज हम आपको ये सब इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज कटप्पा का हैपी बर्थडे है.
सत्याराज को बाहुबली में कटप्पा के रोल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का आईफा अवॉर्ड भी मिल चुका है. अब 'बाहुबली 2' में मोस्ट अवेटेड सवाल का जवाब भी मिल जाएगा. ये फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होने वाली है.
बाहुबली के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? सबसे ज्यादा पूछे गए इस सवाल के पीछे जो शख्स है उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ.
सिबि सत्यराज ने अपने पापा को कुछ इस अंदाज में ट्विटर पर बर्थडे विश किया है. सिबि ने लिखा है- ऑन और ऑफ स्क्रिन के दुनिया के सबसे अच्छे पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएँ.
सत्यराज की पहली फिल्म कोडुगल इलाथा 'कोलंगल' थी.
खबरों के मुताबिक सत्यराज 'अनाकिली' फिल्म की शूटिंग देखने गए थे और वहीं पर उनकी मुलाकात अभिनेता शिवकुमार और निर्माता तिरूप्पुर मेनियन से हुई और वे कोमल स्वामीनाथन की नाटक मंडली में शामिल हो गए.
सत्यराज का जन्म 3 अक्टूबर 1954 को हुआ था. अभी तक सत्यराज 136 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.