Happy Birthday Priyanka Chopra: खुद से 10 साल छोटे निक संग शादी कर प्रियंका बनीं मिसाल, कमाल की है दोनों की Love Story
इस दौरान इनकी लव लाइफ को लेकर खबरें आती रहीं, हालांकि ये पब्लिकली कभी साथ नज़र नहीं आए. मई 2018 में Memorial Day Weekend पर निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा की बहुत ही कोज़ी तस्वीर सामने आई, जिसने इन दोनों के रिश्तों की धुंधली होती तस्वीर को लगभग साफ कर दिया. इस तस्वीर के बाद इनके अफेयर की खबरें कंफर्म हो गईं.
प्रियंका ने इंटरव्यू में बताया जब उन्हें सच में पहली बार महसूस हुआ था कि उन्हें निक से प्यार होने लगा है. उन्होंने कहा उस डेट पर निक ने जो कहा उसे वह कभी नहीं भूल नहीं पाएंगी, निक ने प्रियंका से कहा कि वह जिस तरह से दुनिया को देखती हैं वह निक को बहुत पसंद है.
बताया जाता है कि इन दोनों की सबसे पहली मुलाकात अमेरिकी टीवी शो क्वांटिकों के सेट पर हुई थी. इस शो में प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में थी. इसी सीरीज की शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की मुलाकात हुई. खबरों के मुताबिक एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें इंट्रोड्यूस कराया था.
(सभी तस्वीरें- Instagram @priyankachopra)
इसके बाद दानों ने अपने इस खूबसूरत रिश्ते को शादी का नाम दे दिया. आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर को ईसाई और 2 दिसंबर को हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शादी की.
इसके बाद दोनों जब वापस इंडिया आए तब प्रियंका के घर पर उनकी सगाई हुई और फिर प्रियंका ने खुद अपनी सगाई की ये फोटो सोशल मीडिया पर डालकर दुनिया को बता दिया कि देसी गर्ल का दिल इस विदेशी मुंडा ने चुरा लिया है.
प्रियंका ने बताया कि निक जोनस ने उन्हें उनके 36वें बर्थडे के खत्म होते ही यानि रात 12 बजे के बाद ग्रीस में ही शादी के लिए प्रपोज किया था. निक ने घुटने के बल बैठकर प्रियंका से कहा कि क्या वह ये रिंग प्रियंका के हाथों में डाल सकते हैं. क्या वह उनसे शादी करेंगी और इसके जवाब में प्रियंका ने भी हां कह दिया
(सभी तस्वीरें- Instagram @priyankachopra)
एक इंटरव्यू में प्रियंका और निक ने बताया कि न्यूयॉर्क के मेट गाला से एक हफ्ता पहले यानि मई 2017 में प्रियंका और निक की पहली डेट हुई थी. इस मुलाकात के बाद प्रियंका चोपड़ा ने निक को अपने घर पर बुलाया. घर पर प्रियंका की मम्मी मधु चोपड़ा भी थीं.
यहां पर दोनों ने साथ में तस्वीरें भी क्लिक कराई. खबरों की मानें तो तब तक इनकी लव स्टोरी काफी बढ़ गई थी, लेकिन पब्लिक में इनकी ये पहली साथ में अपीयरेंस थी.
इसके बाद जो बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ वह अब एक खूबसूरत रिश्ते की शक्ल ले चुका है. इसके बाद दोनों अचानक मई 2017 में मेट गाला के रेड कार्पेट पर साथ नज़र आए.
आज इनकी शादी को 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और दोनों अक्सर लोगों को कपल गोल देते नजर आते हैं. दोनों की कैमेस्ट्री फैंस को खूब भाती है. आज प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर हम आपको उनकी और निक जोनास की लव स्टोरी के कुछ खास पहलू बता रहे हैं.
बॉलीवुड में ये तो एक्सर होता रहा है कि एक उम्रदराज एक्टर ने खुद से कम उम्र की लड़की से शादी की हो. लेकिन ऐसे उदाहरण कम ही मिलते हैं जिनमें उम्र दराज अभिनेत्री ने खुद से कम उम्र के एक्टर के साथ शादी की हो. प्रियंका ने खुद से करीब 10 साल छोटे निक जोनास से शादी कर एक नई मिसाल कायम की.
प्रियंका चोपड़ा का नाम यूं तो कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ा और उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कई तरह की खबरें सामने आईं. लेकिन इस सब पर प्रियंका ने कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया और जब उन्होंने सच में अपनी शादी का ऐलान किया तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान रह गई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा जोनास आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने यूपी की एक छोटी सी जगह से निकल कर विश्वभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. प्रियंका सिर्फ काम को लेकर ही नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी के फैसलों से भी नई मिसाल कायम करती आईं हैं.