'गली बॉय' की शूटिंग खत्म, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह सहित पूरी स्टार कास्ट ने की धमाकेदार पार्टी, देखें
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. बीती रात मुंबई में इस खुशी में एक धमाकेदार पार्टी का आयोजन किया जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची.
यहां पर श्वेता बच्चन भी पहुंचीं.
पार्टी में कल्कि कोचलीन भी पहुंचीं.
इस पार्टी में आलिया बहुत ही ग्लैमरस लग रही थीं. यहां आलिया ब्लैक-सिल्वर ड्रेस में पहुंचीं.
ये फिल्म मुंबई के धारावी इलाके की मलिन बस्तियों से निकलने वाले रैपर्स से प्रेरित है.
इस फिल्म को जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही है.
आगे देखिए कुछ और भी तस्वीरें
इस फिल्म में दोनों ही सड़क रैपर की भूमिका अदा करते नज़र आएंगे.
रणवीर और आलिया पहली बार इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
आलिया ने जैसे ही रणवीर सिंह को देखा गले लगाकर उनका वेलकम किया.
यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज होगी.
यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज होगी.
इस मौके पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट कुछ इस अंदाज में नज़र आए.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)