PICS: गोविंदा ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, देखें खास तस्वीरें
बॉलीवुड के हीरो नंबर वन और कॉमेडी के किंग गोविंदा आज 55 साल के हो गए हैं. 1963 में आज ही के दिन गोविंदा का जन्म अरूण कुमार आहुजा के घर हुआ था. गोविंदा सभी भाई बहनों में सबसे छोटे हैं, इसलिए उन्हें प्यार से ची ची भी बुलाया जाता है. गोविंदा ने आज अपने परिवार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. आगे तस्वीरों में देखिए किस तरह बॉलीवुड के हीरो नंबर वन ने अपना जन्मदिन मनाया.
21 दिंसबर 1963 को गोविंदा का जन्म अभिनेता अरूण कुमार आहूजा के घर हुआ था. गोविंदा की माता निर्मला आहूजा भी एक अभिनेत्री और गायिका थीं.
गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता आहूजा के साथ शादी की थी. गोविंदा के दो बच्चे भी हैं. उनके लड़के का नाम यशवर्धन अहूजा और बेटी का नाम टीना आहूजा है.
गोविंदा ने राजनीति में भी अपना करियर आजमाया था. वो कांग्रेस पार्टी से सांसद भी रह चुके हैं, लेकिन वहां पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
गोविंदा को शक्ति कपूर और कादर खान के साथ काफी पसंद किया जाता रहा है. गोविंदा ने शक्ति कपूर के साथ लगभग 42 और कादर खाने के साथ लगभग 41 फिल्मों में काम किया है.
गोविंदा के पसंदीदा कलाकार धर्मेंद्र हैं और दिलीप कुमार को वो अपना आदर्श मानते हैं.
गोविंदा को उनके अभी तक के फिल्मी करियर में 12 बार फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है.
गोविंदा ने अपना बी-टाउन डेब्यू 1986 में 'इल्जाम' फिल्म से किया था, जिसके बाद से वो अब तक 165 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.
गोविंदा अपने छह भाई बहनों में सबसे छोटे हैं इसलिए उन्हें प्यार से ची ची भी बुलाया जाता है.