PICS: मुंबई इंडियंस की पार्टी में बेटी हिनाया और पत्नी गीता के साथ पहुंचे हरभजन सिंह
आईपीएल 10 का आगाज हो चुका है और मुंबई इंडियंस की टीम दो मैच खेल चुकी है जिसमें एक में उसे हार और एक में जीत मिल चुकी है. आईपीएल के साथ ही इस टीम के भी 10 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर इस टीम के मालिक नीता और मुकेश अंबानी ने मुंबई में शानदार और धमाकेदार पार्टी का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड सितारों और स्टोर्ट्स की बड़ी हस्तियों का कॉकटेल दिखाई दिया. इस पार्टी में हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ पहुंचे. देखिए उनकी प्यारी सी बेटी के साथ इनकी कुछ तस्वीरें
ये जोड़ी ब्लू कलर के मैचिंग ड्रेस में इस पार्टी में पहुंची.
(Photo: Solaris)
(Photo: Solaris)
(Photo: Solaris)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
आगे देखिए कुछ और भी तस्वीरें
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
हिनाया के साथ हरभजन और गीता बसरा की ये तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है.
(Photo: Manav Mangalani)
Yellow कलर की ड्रेस में हरभजन की बेटी हिनाया भी बहुत ही क्यूट लग रही थीं.