अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही को लेकर घर पहुंचे करन जौहर, देखें पहली तस्वीरें
(Photo: Manav Mangalani)
उनके घर की ये पहली तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं.
बॉलीवुड फिल्ममेकर करन जौहर आज अपने दोनों जुड़वां बच्चों यश और रूही को अस्पताल से घर पहुंचे हैं. जब करन अस्पताल से घर रवाना होने के लिए निकल रहे थे उसी दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. (Photo: Manav Mangalani)
हाल ही में आई करन जौहर की ऑटोबयोग्रफी ‘एन अनसूटेबल बॉय’ के लॉन्च पर उन्होंने पिता बनने की इच्छा को जाहिर किया था. तब उन्होंने बच्चा अडॉप्ट करने या सरोगेसी से बच्चे पैदा करने की बात कही थी. अपनी ऑटोबयोग्रफी में उन्होंने लिखा था कि वह एक बच्चे को अपनाने या सरोगेसी के जरिए एक बच्चा चाहते हैं. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
दो दिन पहले ही करन जौहर ने ट्वीट करके कहा था कि वो जल्द ही अपने बच्चों की तस्वीर शेयर करेंगे लेकिन वे इसके लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं. (Photo: Manav Mangalani)
हालांकि इन तस्वीरों में सामने से करन का चेहरा नहीं दिख रहा है. (Photo: Manav Mangalani)
एक तस्वीर में दिख रहा है कि करन जौहर ने एक बच्चे को अपनी गोद में ले रखा है. (Photo: Manav Mangalani)