Manmarziyaan देखने पहुंचीं कल्कि कोचलिन, Ex-हसबैंड अनुराग कश्यप ने गले लगाकर किया स्वागत
मनमर्जियां 14 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं.
लेकिन अपने एक्स हसबैंड की इस फिल्म को देखने कल्कि पहुंचीं और कुछ इस तरह मुस्कुराते हुए पोज दिया.
यहां आपको याद दिला दें कि कल्कि कोचलीन ने फिल्म 'देव डी' ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसी फिल्म के सेट पर इन दोनों की पहली बार मुलाकात हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा.
इसी साल अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्केबाज रिलीज हुई थी जिसे अच्छे रिव्यूज मिले लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी.
अनुराग कश्यप और कल्कि ने साल 2011 में शादी रचाई थी. इसके बाद 2015 में दोनों के रास्ते अलग हो गए.
ये तस्वीरें दिखाती हैं कि दोनों के रास्ते भले ही अलग हो गए हैं लेकिन इनके बीच प्यार अब भी बरकरार है.
इन दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.
कल्कि कोचलीन और अनुराग कश्यप एक दूसरे से कुछ इस अंदाज में मिले और एक दूसरे को गले लिया.
(PHOTOS: MANAV MANGALANI)
कल्कि कोचलीन ने यहां ब्लैक साड़ी में पहुंचीं और काफी खूबसूरत लग रही थीं.
कल मुंबई में फिल्म मनमर्जियां की स्क्रीनिंग रखी गई. अनुराग कश्यप की इस फिल्म को देखने उनकी एक्स वाइफ कल्कि कोचलीन भी पहुंचीं.