In PICS: ईशा गुप्ता ने तरबूज को बताया अनार तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
इस तस्वीर में वो तरबूज खाती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पोमग्रेनेट्स आर सो 2017'. जिसका इशारा उस तस्वीर की ओर था जो उन्होंने साल 2017 में क्लिक करवाई थी. इस तस्वीर में आप दोनों तस्वीरों को देख सकते हैं.
इस तस्वीर में आप कमेंट देख सकते हैं जिसमें एक यूजर लिखते हैं ''यकीनन ईशा ने प्री स्कूल बंक किया होगा''. ऐसे ही कई कमेंट्स आपको ईशा गुप्ता की इस तस्वीर पर मिल जाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले ईशा अपनी न्यूड फोटो शूट को लेकर खासा ट्रोल हुईं थी. ये फोटोशूट उन्होंने पिछले साल यानी 2017 में करवाया था. (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम @egupta )
तस्वीर पर लिखे कैप्शन का फैंस ने गलत मतलब निकाल लिया और उन्हें लगा कि उन्होंने तरबूज को अनार बता दिया है.
इस बार ईशा अपनी एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हो गईं. ईशा ने हाल ही में एक तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता वैसे तो अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार मामला जरा कुछ और है.