एकता कपूर से पहले ये बॉलीवुड सितारे भी सरोगेसी से बन चुके हैं पैरेंट्स, शाहरुख-आमिर भी शामिल
आमिर खान और किरण राव मिसकैरेज के बाद काफी परेशान थे ऐसे में उन्होंने भी सरोगेसी का सहारा लिया जिससे उन्हें बेटा आजाद मिला. आजाद के पैदा होने ते बाद आमिर खान ने तकनीक का शुक्रिया भी अदा किया.
एकता कपूर से पहले उनके भाई तुषार कपूर भी सरोगेसी की मदद से एक बेटे के सिंगल पैरेंट बन चुके हैं. तुषार कपूर के बेटे का नाम लक्ष्य है.
अभिनेत्री सनी लियोनी ने भी पिछले साल जुड़वा बेटों को सरोगेसी की मदद से जन्म दिया है.
सुपर स्टार शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम भी सरोगेट चाइल्ड हैं. सुहाना और आर्यन के बाद शाहरुख और उनकी पत्नी ने एक और बेबी के लिए सरोगेसी का सहारा लिया था.
कैंसर को मात दे चुकी अभिनेत्री लीजा रे भी सरोगेसी की मदद से दो जुड़वा बेटियों की मां बन चुकी हैं.
फिल्म मेकर करण जौहर ने भी पिता बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया है. करण जौहर के जुड़वा बच्चे हैं बेटा यश औऱ बेटी रूही. आए दिन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए रहती हैं.
बन गई हैं. सरोगेसी की मदद से एकता कपूर अब एक बेबी बॉय की मम्मी बन गई हैं. 43 साल की एकता कपूर को सभी बधाईयां दे रहे हैं. उनके इस पहले बच्चे का जन्म 27 जनवरी को सरोगेसी के जरिए हुआ है. बताया जा रहा है कि बच्चा स्वस्थ्य है और बहुत जल्द अपनी मम्मी के साथ घर आ जाएगा.
छोटे परदे से लेकर फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम एकता कपूर मां जीतेंद्र भी दूसरी बार ग्रैंडसन पाकर बेहद खुश हैं. बता दें कि पिछले दिनों अपनी वेबसीरीज़ 'अपहरण' के प्रमोशनल ईवेंट में मीडिया से बात करते हुए एकता ने बताया था कि वह शादी करने का प्लान तो नहीं कर रहीं लेकिन उनकी मां बनने की इच्छा जरूर है. खैर एकता कपूर फिल्म इंडस्ट्री में कोई पहली नहीं है जो सरोगेसी की मदद से मां बनीं हैं. आगे कि स्लाइड्स में जानिए एकता से पहले किन स्टार्स ने पैरेंट बनने के लिए लिया है सरोगेसी का सहारा.