IN PICS: रमेश तुरानी की Diwali पार्टी में दिखा एक्ट्रेसेस का जलवा, कैजुअल अंदाज में नजर आए सलमान खान
बीती रात फिल्मकार रमेश तुरानी ने दीवाली की पार्टी आयोजन किया . इस पार्टी में सलमान खान से लेकर प्रीति जिंटा तक कई नामी सितारे पहुंचे.
दीवाली को अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और लोगों के बीच में इसका जश्न शुरू हो गया है. फिल्मी गलियारों में भी पार्टियों का दौर शुरू हो गया है.
नुसरत भरूचा इस दौरान पर्पल रंग के लहंगे में नजर आईं.
इस पार्टी में 'ड्रीम गर्ल' स्टार नुसरत भरूचा भी खास अंदाज में नजर आईं.
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं नुसरत भरूचा के साथ दीया मिर्जा और डायना पेंटी भी नजर आ रही हैं.
इस पार्टी में एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी बहुत खास अंदाज में नजर आईं. वो इस खास शाम में बेबी पिंक रंग के लहंगे में पहुंची.
एक्ट्रेस श्रेया शरण भी बेहद खूबसूरत अंदाज में इस पार्टी में पहुंचीं. इस दौरान वो ऑफ व्हाइट रंग की इंडियन आउटफिट में पहुंची थी.
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भी इस पार्टी में खास अंदाज में नजर आईं. इस दौरा प्रीति जिंटा पिंक रंग की एथनिक आइटफिट में नजर आईं.
इस दौरान प्रीति जिंटा अपने खास दोस्त डीनो मोरिया के साथ पोज देती भी नजर आईं.
इस पार्टी में श्रेया शरण अपने पति के साथ पहुंचीं थीं.
इसके अलावा इस पार्टी में चंकी पांडे भी कुल अंदाज में नजर आए. (सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी)
इस पार्टी में तमन्ना भाटिया ब्लैक रंग की साड़ी में पहुंची. इस दौरान तमन्ना ने खुले बालों के साथ अपनी लुक काफी सिंपल रखा था.