TIMES 100: विदेशी सरजमीं पर अपने देसी अंदाज से दीपिका पादुकोण ने जीत लिया सबका दिल
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण विदेशी सरजमीं पर भी अपने पांव जमा चुकी हैं. उन्हें टाइम पत्रिका ने इस साल की दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शामिल किया है. इस लिस्ट में शामिल होने वाली दीपिका अकेली बॉलीवुड स्टार हैं. कल दीपिका इस इवेंट का हिस्सा बनीं और अपने अंदाज से सभी का दिल जीत लिया.
टाइम पत्रिका ने अपनी तरफ से जारी बयान में कहा , ‘‘दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की टाइम की वार्षिक सूची उन लोगों की सूची है जिनके बारे में हमारा मानना है कि यह समय उनका है.’’
रेड कार्पेट पर दीपिका अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती दिखीं. दीपिका यहां हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया और उनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
दीपिका टाइम 100 के इस इवेंट में कुछ तरह नमस्कार करती नज़र आईं.
कुछ दिनों पहले ही टाइम मैगजीन ने दीपिका के नाम का ऐलान किया था. उसमें लिस्ट में दीपिका के साथ काम कर चुके हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने कहा कि दीपिका यहां (हॉलीवुड) ना केवल भारत का बल्कि पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने लिखा कि ‘‘ दीपिका दुनिया में हमें मिली सबसे अच्छी चीज हैं. ’’
दीपिका ने इस खूबसूरत शाम के लिए अनामिका खन्ना का गाउन चुना और डार्क लिप्स्टिक से अपने लुक को पूरा किया.
दीपिका इस गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने इस अंदाज में उस महफिल में लोगों का मन मोह लिया.