IIFA Awards: पर्पल गाउन के साथ ट्रेल पहने पहुंचीं दीपिका पादुकोण, पति रणवीर सिंह ने किया खूबसूरत कमेंट, देखें तस्वीरें
इसके बाद उन्होंने हल्का मेकअप और बालों का बन बनाकर अपना लुक कंप्लीट किया.
वहीं दीपिका को भी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए स्पेशल अवॉर्ड मिला.
इस मौके पर दीपिका पादुकोण पर्पल रंग के गाउन में पहुंचीं.
रणवीर ने इस खास मौके के लिए रेड टक्सिडो चुना और उसके साथ Sash भी लिया.
इस समारोह में रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता.
बीती रात मुंबई में आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ. इस समारोह में शामिल होने बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचें. इस अवॉर्ड नाइट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी अपने स्टाइल से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. आप भी देखिए तस्वीरें
दीपिका ने जैसे ही अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वैसे ही उस पर रणवीर ने कमेंट किया. रणवीर सिंह ने दीपिका की तस्वीर पर लिखा- Baby, You’re Killin Me.
उनका ऐसा अंदाज शायद ही पहले आपने कभी देखा हो. ये तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट करते हुए दीपिका ने लिखा- I purple You.
इसके साथ रणवीर ने सेमी-पोनी टेल बनाया. ब्लैक बूट्स और गॉगल्स के साथ रणवीर ने अपना लुक कंप्लीट किया.
रणवीर सिंह हमेशा की तरह यहां सबसे अलग अंदाज में पहुंचे.
दीपिका ने गाउन के साथ पर्पल कलर का ट्रेल भी पहना.
खास बात ये रही कि इस इवेंट में दीपिका के इस खूबसूरत अंदाज के कायल उनके पति रणवीर सिंह भी हुए.
दीपिका का गाउन बहुत ही लंबा था. जब वो ग्रीन कार्पेट पर पोज देने पहुंचीं तो उस दौरान उनकी स्टाइलिस्ट उनका गाउन ठीक करती दिखीं.