IN PICS: दीपिका पादुकोण के हाथ लग सकता है बड़ा प्रोजेक्ट, Yash Raj के ऑफिस के बाहर आईं नजर
इस दौरान दीपिका पादुकोण बेहद कैजुअल अंदाज में नजर आईं.
(सभी तस्वीरें -मानव मंगलानी)
इस दौरान वो एक ब्लैक रंग का हूडी पहने नजर आईं है. इसके साथ वो बालों का जूड़ा किए नजर आई.
इसके अलावा दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में अहम भूमिका में नजर आएंगी.
वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म 'छपाक' की शूटिंग खत्म की है. ये फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है. जिसका निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं.
हालांकि अभी उनके किसी भी प्रोजेक्ट को लेकर कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन ये तय है कि दीपिका फिलहाल यशराज की किसी फिल्म को लेकर विचार कर रही हैं. जिसका जल्द ही ऐलान किया जा सकता है.
दीपिका पादुकोण के हाथ जल्द ही यशराज बैनर की कोई बड़ी फिल्म लग सकती है. मंगलवार को दीपिका पादुकोण को यशराज के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया.