हॉलीवुड जाने की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर इस अंदाज में नजर आईं दीपिका पादुकोण
इन्हीं खबरों के बीच गुरुवार को दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान दीपिका शर्ट और रिप्ड जींस पहने नजर आईं.
पिछली बार दीपिका पादुकोण XXX: रिटर्न ऑफ एग्जेंडर केज में विन डीजल के साथ नजर आईं थी. फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भले ही कोई खास कमाल न दिखा पाई हो लेकिन अमेरिका में उसे खासा पसंद किया गया था.
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' तमाम विवादों के बाद रिलीज हुई और उसने कमाई के नए कीर्तिमान रच दिए. फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की कमाई मिलाकर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
बॉलीवुड की दो फीमेल सुपरस्टार्स दीपिका और प्रियंका बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं.
इसी बीच अब एक बार फिर खबरें आ रही हैं कि दीपिका फिर से हॉलीवुड का रुख कर सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका के पास हॉलीवुड की कुछ ऑफर हैं हालांकि अभी तक उन्होंने खुद इस बाबत कोई खुलासा नहीं किया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका एयरपोर्ट से दुबई रवाना हुईं हैं, और आज वो पाकिस्तानी कलाकार के साथ दुबई में होने वाले एक कार्यक्रम में स्टेज शेयर करती नजर आएंगी. सभी तस्वीरें (मानव मंगलानी).