IN PICS: इटली में मेहंदी लगाकर नाची थीं दीपिका, संगीत में रणवीर ने भी की थी खूब मस्ती
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के लगभग पांच दिनों के बाद अब इटली की कई तस्वीरे सामने आई हैं. ये तस्वीरें संगीत और मेहंदी सेरेमनी की हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें रणवीर तो कुछ दीपिका ने अपने सोशल हैंडल से शेयर की हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
शादी के बाद कल दीपिका और रणवीर का पहला रिसेप्शन बेंगलुरु में होने वाला है. इसके बाद 28 नवंबर को दोनों लोग मुंबई में सिनेमाई सितारों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन भी करने वाले हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
गौरतलब है कि इनकी शादी का संगीत और मेहंदी समारोह 13 नवंबर को इटली में हुआ था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
बाद में अगले दिन 15 नवंबर को सिंधी रिवाजों के साथ दोनों की शादी हुई थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
पहले 14 नवंबरो को कोंकणी रीति रिवाज के साथ दोनों ने शादी की थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर की शादी 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो के किनारे बने खूबसूरत विला में हुई थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस तस्वीर में दीपिका के हाथों में मेहंदी लगी हुई है. इस दौरान वो बेहद खुश भी नज़र आ रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)