Dangal Success Party: पार्टी में आमिर की ऑनस्क्रीन बेटियों के साथ उनकी बेटी इरा खान भी शामिल हुईं, देखें तस्वीरें
‘दंगल’ की सक्सेज बैश में आमिर की सभी बेटियां काफी खूबसूरत लग रहीं थी. इस दौरान जायरा वसीम काफी खुश नजर आईं.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए पूरे बॉलीवुड को न्यौता दिया. आमिर खान की इस ग्रैंड पार्टी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. लेकिन सबसे खास रही उनकी बेटियां.
आमिर खान और इरा खान.
पार्टी में आमिर खान की बेटी इरा खान भी शामिल हुईं. उनकी मौजूदगी से आमिर काफी खुश नजर आ रहे थे.
‘दंगल’ में बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सान्या मल्होत्रा पार्टी में क्रीम कलर की हॉट ड्रेस में पहुंची थी.
इरा खान. (सभी तस्वीरें: मावन मंगलानी)
फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा.
‘दंगल’ की कामयाबी के जश्न में सिर्फ उनकी बेटी इरा ही नहीं बल्कि उनकी ऑनस्क्रीन बेटी फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम भी पहुंची थी.
फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा.
लेकिन सभी कि निगाहें आमिर खान की बेटी इरा खान पर थी. इरा यहां चॉकलेट कलर की शॉर्ट ड्रेस में पहुंची थी.