100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'रेस 3', यहां है- सलमान की ईद पर रिलीज फिल्मों के ओपेनिंग वीकेंड का कलेक्शन
सलमान खान के फैंस हर साल ईद पर उनकी रिलीज होने वाली फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस साल 'रेस 3' रिलीज हुई है. इस फिल्म ने तीन दिनों में ही 106 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके बावजूद सुल्तान का रिकॉर्ड नहीं टूटा है. यहां आपको बता रहे हैं सलमान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म की ओपेनिंग वीकेंड की कमाई के बारे में
इस साल रिलीज हुई रेस 3 ने ओपेनिंग वीकेंड में 106.47 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस तरह ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों सुल्तान के बाद रेस 3 है.
27 जून 2017 में ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूब्लाइट' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाने में तो कामयाब नहीं हो पाई थी. इस फिल्म ने अपने ओपेनिंग वीकेंड में 64.77 करोड़ की कमाई की थी.
6 जुलाई 2016 में ईद पर आई सलमान खान की 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था. ये फिल्म सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म ने अपने ओपेनिंग वीकेंड में 180.36 करोड़ की कमाई कर ली थी.
'बजरंगी भाईजान' 17 जुलाई 2015 को ईद पर रिलीज हुई. फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड में 102.60 करोड़ कमा लिए थे.
साल 2014 की ईद पर सलमान खान की फिल्म 'किक' 25 जुलाई पर रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपेनिंग वीकेंड में 83.83 करोड़ की कमाई की थी.
2012 ईद पर 15 अगस्त को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' सलमना खान की हिट फिल्मों में शामिल है. महज 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपेनिंग वीकेंड में 100.16 करोड़ का कारोबार किया था.
ये फिल्म 2011 में ईद के मौके रक रिलीज हुई. इस फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर, आदित्य पंचोली, चेतन हंसराज, राज बब्बर, हेजल कीच जैसे सितारों मे लीड रोल निभाया था. महज 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड में 88.75 करोड़ की कमाई की थी.
सलमान खान इसी फिल्म से देश भर में 'चुलबुल पांडे' के नाम से मशहूर हो गए थे. फिल्म में सलमान खान ने दबंग पुलिसवाले का किरदार निभाया था. ये फिल्म साल 2010 की ईद पर 10 सितंबर को रिलीज हुई थी. 42 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड में 48.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी.