प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने साथ में देखा पहले दिन का IPL मैच, यहां हैं तस्वीरें
ABP News Bureau | 06 Apr 2017 02:19 PM (IST)
1
(Photo: Social Media)
2
किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा कल आरसीबी को सपोर्ट कर रही थीं तो वहीं सैफ अली खान सनराइजर्स हैदराबाद को...
3
(Photo: Social Media)
4
(Photo: Social Media)
5
कल एयरपोर्ट पर भी इन दोनों को स्पॉट किया गया था. आगे देखिए इन दोनों ने साथ में मैच के दौरान कितनी मस्ती की.
6
दोनों साथ में मैच देख रहे थे लेकिन दोनों अलग-अलग टीमों को सपोर्ट कर रहे थे.
7
अभिनेता सैफ अली खान और प्रीति जिंटा एक साथ फिल्म 'क्या कहना', 'कल हो ना हो' और 'सलाम नमस्ते' जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. काफी दिनों बाद ये दोनों स्टार्स फिर एक साथ नज़र आए लेकिन ये मौका बॉलीवुड के किसी फिल्म का नहीं था....बल्कि आईपीएल का था. इन दोनों स्टार्स ने साथ में बैठकर कल पहले दिन का पूरा मैच देखा.