सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म The Zoya Factor देखने पहुंचे बॉलीवुड के बड़े सितारे, देखें SCREENING की तस्वीरें
फिल्म के लीड एक्टर दुलकर सलमान यहां पत्नी के साथ नज़र आए. उनकी ये तस्वीरें काफी चर्चा में हैं.
कैटरीना कैफ कम ही फिल्मों की स्क्रीनिंग पर पहुंचती हैं. इस फिल्म को देखने वो भी पहुंचीं.
The Zoya Factor screening: अभिनेत्री सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म द ज़ोया फैक्टर की स्क्रीनिंग कल मुंबई में रखी गई. इस फिल्म को देखने कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, संजय कपूर, स्वरा भास्कर और अंगद बेदी जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे.
यहां कैटरीना के साथ अर्जुन कपूर भी नज़र आए.
अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी दिखीं. अपनी दोस्त सोनम की इस फिल्म को वो कैसे मिस कर सकती थीं.
अभिनेता कुनाल खेमू और सोफी चौधरी भी यहां पहुंचे. दोनों ने साथ में पोज दिया.
अभिनेत्री सयानी गुप्ता इस खूबसूरत अंदाज में इस फिल्म को देखने पहुंचीं.
(Photos: Manav Mangalani)
पत्नी सोनम की इस फिल्म देखने उनके पति आनंद आहूजा भी पहुंचे.
आनंद और सोनम ने यहां पोज भी दिया और खूब मस्ती की.
पिछले दिनों फिल्म संजू में नज़र आ चुकी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना भी यहां दिखीं.
अभिनेता अंगद बेदी भी ये फिल्म देखने पहुंचे.
वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी इस फिल्म को देखने पहुंचीं. उनके साथ वरुण यहां नहीं दिखे.