आज रिलीज होगा 'पागलपंती' का ट्रेलर, नए पोस्टर्स में दिखा सितारों का COOL अंदाज
कुछ समय पहले इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्शन दृश्य करते हुए जॉन अब्राहम घायल हो गए थे. इस वजह से कुछ दिनों तक शूटिंग रोकनी भी पड़ी थी.
इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं .
इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं . फिल्म 22 नवंबर को प्रदर्शित होगी.
फिल्म के पोस्टर्स में सितारों की पागलपंती देख दर्शकों को ये उम्मीद है कि ये फिल्म खूब मनोरंजन करने वाली है.
इस फिल्म में जॉन के साथ अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, इलियाना डिक्रूज और कीर्ति खरबंदा भी नज़र आएंगे.
इस फिल्म के अब तक बहुत सारे पोस्टर्स रिलीज कर दिए गए हैं. इन सभी पोस्टर्स में इन सितारों का बहुत ही कूल अंदाज नज़र आ रहा है.
वैसे तो जॉन अब्राहम देशभक्ति फिल्मों के पोस्टर ब्वॉय बन चुके हैं लेकिन जल्द ही उनकी कॉमेडी फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जॉन कई बडे़ सितारों के साथ 'पागलपंती' करते नज़र आएंगे. फिल्म का नाम भी 'पागलपंती' है. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है और उससे पहले फिल्म के कई पोस्टर मेकर्स ने जारी किए हैं. देखें