In PICS: रानी मुखर्जी से लेकर करण जौहर तक, सोनम की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे ये स्टार्स
सोनम के कजिन मोहित मारवाह और कुणाल भी अर्जुन के साथ सोनम की मेहंदी में नजर आए.( सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी व इंस्टाग्राम)
मेहंदी में अर्जुन की बहन अंशुला कपूर और संजय कपूर भी पहुंचे.
अनिल कपूर की खास दोस्त रानी मुखर्जी भी सोनम की मेहंदी फंक्शन में पहुंची.
अनिल कपूर की पड़ोसन और एक्ट्रेस किरन खेर भी सोनम की मेहंदी सेरेमनी में पहुंची.
इस दौरान सोनम के छोटे भाई हर्षवर्धन कपूर और अर्जुन कपूर साथ में पोज देते भी नजर आए.
सोनम के फेवरेट कजिन अर्जुन कपूर भी सोनम की मेहंदी सेरेमनी में पहुचे.
अपनी कजिन सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बेहद ग्लैमर्स अंदाज में पहुंची.
सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी में फैशन डिजाइनर संदीप खोसला भी पहुंचे.
श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी सोनम की मेहंदी में पहुंची. इस दौरान वो मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहने नजर आईं.
करण जौहर भी देसी स्टाइल में सोनम कपूर की मेहंदी में पहुंचे.
जाह्नवी की बात करें तो जाह्नवी इस दौरान अपनी मां के रंग में नजर आईं. श्रीदेवी को सफेद रंग बेहद पसंद था. सोनम की मेहंदी सेरेमनी में सफेद रंग का शरारा पहने नजर आईं.
इस दौरान बोनी कपूर की आंखें काफी उदास नजर आईं. बोनी अकेले ही मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे थे.
बस कुछ ही घंटों के बाद सोनम कपूर और आनंद आहूजा एक दूसरे का हाथ थाम कर सात फेरे ले लेंगे. रविवार को सोनम कपूर के घर पर मेहंदी सेरेमनी रखी गई.
इस मेहंदी सेरेमनी में दूल्हे राजा आनंद आहूजा भी पहुंचे. सोनम और आनंद साथ में बेहद खुश नजर आए. इस मेहंदी सेरेमनी में अनिल कपूर के कुछ खास दोस्त और परिवार के ही लोग शामिल हुए.