Box Office: विदेशों में भी पहले दिन 'जब हैरी मेट सेजल' को मिली अच्छी ओपेनिंग, जानें कलेक्शन
कनाडा में ये फिल्म 3 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 3,492 USD [Rs. 2.22 लाख]
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली हैं और इसे शाहरूख के ही प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है.
यूके में ये फिल्म 99 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. पहले दिन की कमाई- 140,671 USD [Rs. 89.57 लाख]
न्यूजीलैंड में ये फिल्म 13 स्कीन पर रिलीज हुई है. पहले दिन की कमाई- 25,582 USD [Rs. 16.28 लाख].
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पहले दिन करीब 16-17 करोड़ की कमाई की है. हालांकि ये सुबह-सुबह के रिपोर्ट्स के मुताबिक है. नेट कमाई के आंकड़े अभी आने बाकी हैं. अब आपको बताते हैं कि विदेशों में इस फिल्म ने कितनी कमाई की है.
सुपरस्टार शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' रिलीज हो गई है. इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छी रेटिंग तो नहीं दी है लेकिन इस फिल्म ने देश से लेकर विदेश तक पहले दिन अच्छी कमाई की है. आगे जानें कलेक्शन
ऑस्ट्रेलिया में 27 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. पहले दिन की कमाई- 79,422 USD [Rs. 50.57 लाख]