बॉक्स ऑफिस पर अक्षय से भिड़ेंगे सनी देओल, 'गोल्ड' के साथ 'यमला पगला दीवाना 3' की रिलीज का ऐलान किया
इस साल 15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिड़ंत होने वाली है. तीन बड़े स्टार्स की फिल्म इस दिन एक साथ रिलीज होंगी. अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' के साथ सनी देओल की 'यमला पगला दीवाना फिर से' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' रिलीज होने वाली है.
भारत ने 12 अगस्त 1948 को ओलंपिक के दौरान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था. इसी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए इसे 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. रीमा कागती निर्देशित इस फिल्म के साथ टेलीविजन अभिनेत्री मौनी रॉय बॉलीवुड में अपना आगाज कर रही हैं.
वहीं जान अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' बी 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गोल्ड' का पोस्टर आज ही रिलीज हुआ. लेकिन कुछ देर बाद ही सनी देओल ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर अक्षय की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
'यमला पगला दीवाना- फिर से' इस सीरिज की तीसरी फिल्म हैं. आजइस फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज हुए हैं.
वहीं बॉबी देओल का इसमें कुछ ये अंदाज देखने को मिला है.
'यमला पगला दीवाना' सीरिज की ये तीसरी फिल्म है. इसका फैंस का बेसब्री से इंतजार है. एक पोस्टर में धर्मेंद्र कुछ इस चुलबुले अंदाज में नज़र आ रहे हैं.