श्रीदेवी पर बनने वाली फिल्म के लिए पति बोनी ने रजिस्टर कराए ये तीन नाम
मोहित मारवाह की शादी के बाद पूरी कपूर फैमिली मुंबई लौट आई थी लेकिन श्रीदेवी वहीं रुक गई थीं. जिस दिन श्रीदेवी की मौत हुई उस दिन उनके पति बोनी कपूर उनके साथ थे दुबई में ही थे. (सभी तस्वीरें- Instagram @sridevi.kapoor)
याद दिला दें कि इसी साल 24 फरवरी को श्रीदेवी की एक्सीडेंटली बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी. ये दर्दनाक हादसा उनके साथ दुबई में हुआ था. श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने दुबई पहुंची थी.
अब अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर बोनी कपूर ने तीन टाइटल रजिस्टर करवाए हैं. पहला टाइटल है श्रीदेवी, दूसरा श्री और तीसरा श्रीदेवी मैम. इन तीनों ही टाइटल्स में से श्रीदेवी की डॉक्यूमेंट्री के लिए कौन -सा नाम फाइनल किया जाएगा इसके लिए हमें और आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि ये फिल्म कोई बायोपिक नहीं होगी बल्कि एक डॉक्यूमेंट्री होगी. इस डॉक्यूमेंट्री में श्रीदेवी के जीवन से जुड़ी असल वीडियो और तस्वीरों का प्रयोग किया जाएगा.
बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत को दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है. श्रीदेवी की मौत के कुछ वक्त बाद ही उनके पति बोनी कपूर ने ऐलान किया था कि वो अपनी पत्नी के जीवन पर फिल्म बनाने वाले हैं.