श्रीदेवी के निधन पर साथ दिखे तमिल, तेलुगू और बॉलीवुड के बड़े सितारे
इस मौके पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी अनिल कपूर के घर उनके पूरे परिवार से मिलने पहुंचे. रजनीकांत को जैसे ही श्रीदेवी के निधन की खबर हुई वे तुरन्त मुंबई के लिए रवाना हो गए.
साथ ही कम हासन भी पूरे परिवार के साथ अनिल कपूर के घर पहुंचे. श्रीदेवी वे कमल हासन के साथ कई फिल्मों में काम किया है. कमल हासन को इस खबर के बारे में पता चलते ही काफी धक्का लगा. इसके बाद वो पत्नी और उनकी दोनों बेटियां अनिल कपूर केघर पहुंचीं.
साउथ फिल्मों से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली जेनेलिया डिसूजा भी श्रीदेवी के निधन की खबर लगने के बाद खुद को रोक नहीं पाईं.
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक मशहूर रेखा भी श्रीदेवी के परिवार के साथ इस मुश्किल घड़ी में नजर आईं. खबर लगते ही रेखा श्रीदेवी कि बेटियों के पास पहुंच गईं.
इस दौरान अर्जुन कपूर के चेहरे पर दुख साफ नजर आ रहा है. फिलहाल सुबह ही अर्जुन कपूर पिता बोनी कपूर के पास रवाना हो गए है.
साथ ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी इस दौरान खुशी कपूर और जाह्न्वी कपूर से मिलने पहुंचे.
शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी ने भी कपूर परिवार का दुख साझा किया.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इस दौरान अनिल कपूर के घर जाते नजर आए.
बॉलीवुड अभिनेत्री के निधन से जहां पूरा देश काफी सदमे में है ऐसे में तमिल, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक सभी सितारे एकजुट नजर आ रहे हैं. हालांकि ऐसा इससे पहले कम ही देखा गया है. श्रीदेवी ने तीनों ही फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक हिट फिल्म दी. उनके निधन के बाद समूचे देश में उनकी कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता है.