बॉलीवुड में बप्पा की धूम! ऋषि कपूर से लेकर मोना तक, गणपति को घर लेकर आए ये बड़े सितारे
बॉलीवुड की गलियारों में गणपति बप्पा की धूम है. सलमान के परिवार से लेकर ऋषि कपूर और शिल्पा शेट्टी जैसे बड़े सितारों ने अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया है. देखें तस्वीरें
अभिनेत्री डेजी शाह ने बप्पा की आराधना की. उन्होंने ये तस्वीर इंस्टा पर शेयर की.
डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी अपने घर बप्पा को लेकर आए.
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा बप्पा को घर लेकर आए.
(Photos: Manav Mangalani)
संजय दत्त के घर भी बप्पा पधारे.
अभिनेत्री मोनालिसा ने पति के साथ ये तस्वीर शेयर की है.
आज सलमान खान की बहन अर्पिता अपने नए घर में गणपति बप्पा को लेकर आईं. मुंबई के खार स्थित घर के बाहर अर्पिता को गणपति बप्पा के साथ क्लिक किया गया. यहां पर अर्पिता के साथ उनकी बहन अलविरा भी मौजूद थी.
जीतेंद्र और उनके बेटे तुषार कपूर ने अपने जुहू स्थित बंगले पर हर साल की तरह इस साल भी बप्पा की पूजा-अर्चना की. एकता कपूर ने ये तस्वीर पोस्ट की है.
ऋषि कपूर ने अपने घर पर कुछ इस तरह गणपति बप्पा का स्वागत किया.