रैपर बादशाह के साथ प्रेग्नेंट नेहा धूपिया की खास तस्वीरें, ट्रैक सूट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
इस दौरान नेहा ट्रेक सूट में काफी कूल लुक में दिखाई दे रही थीं. (Photo: Fotocorp)
शाहिद-मीरा के बेटे के बाद फैंस को नेहा और अंगद के बेबी का भी काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo: Fotocorp)
हर दिन नेहा की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. (Photo: Fotocorp)
घर से बाहर निकलते ही पैपराजी उन्हें कैद करने की होड़ में रहते हैं ऐसे में नेहा भी जमकर पोज देती हैं. (Photo: Fotocorp)
शादी और प्रेग्नेंसी के बाद से ही नेहा लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. (Photo: Fotocorp)
मई में नेहा ने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी कर ली थी. (Photo: Fotocorp)
बताया जा रहा है कि नेहा नवंबर में अपने बच्चे को जन्म देने वाली है. (Photo: Fotocorp)
बता दें कि टॉक शो #NOfilterNeha सीजन 3 के लिए बादशाहऔर नेहा ने एक एपिसोड की शूटिंग की है. (Photo: Fotocorp)
फैशन शो हो या कोई स्टार इवेंट नेहा हर जगह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं. (Photo: Fotocorp)
नेहा इन दिनों प्रेग्नेंट हैं बावजूद इसके वो अपना ज्यादातर समय वर्क फ्रंट में गुजारती हैं. (Photo: Fotocorp)
दिलचस्प बात ये हैं कि इन दौरान उनके साथ रैपर बादशाह भी दिखाई दिए. (Photo: Fotocorp)
इस दौरान दोनों ने पैपराजी को काफी पोज दिए. (Photo: Fotocorp)
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के चलते काफी लाइमलाइट में हैं. नेहा की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं. उनकी इन तस्वीरों को देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके बाद से बताया जा रहा था कि नेहा प्रेग्नेंट है जिसके कारण उन्होंने जल्दबाजी में शादी की है. (Photo: Fotocorp)