मलाइका पर लगा तलाक में मिले पैसों से ऐश करने का आरोप, अभिनेत्री ने दिया ये जवाब...
अरबाज और मलाइका की शादी 1998 में हुई थी. 2002 में शादी के 4 साल बाद बेटे अरहान का जन्म हुआ था. इस पूरे घटनाक्रम का स्क्रीनशॉट आप आगे पढ़ सकते हैं...
तब रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबरें आई थीं कि बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका अरोड़ा खान को मिला जबकि अरबाज खान जब चाहें अपने बेटे से मिल सकते हैं.
पढ़ें पूरी घटनाक्रम का स्क्रीनशॉट...
पढ़ें पूरी घटनाक्रम का स्क्रीनशॉट...(सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया/मानव मंगलानी)
इस यूजर ने हदें पार करते हुए आगे लिखा, 'अभिनेत्री की जिंदगी अब छोटे कपड़े पहनना, जिम और सैलून जाना, छुट्टियां मनाना इसी के आसपास सिमट कर रह गई है....क्या आपके पास सच में कोई काम है...या फिर हसबैंड के दिए गए रकम पर ऐश करना ही रह गया है.'
बता दें कि मलाइका-अरबाज का 18 साल का पति-पत्नी का रिश्ता कुछ महीने पहले ही खत्म हुआ है. पिछले साल दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई थी जिसे कोर्ट की मंजूरी मिली थी.
अभिनेत्री को एक इंस्टाग्राम यूजर ने अरबाज खान से तलाक के बाद मिले कथित रकम के आरोप और उनके कपड़ों के सेलेक्शन को लेकर घेरने की कोशिश की. इतना ही नहीं इस यूजर ने अभिनेत्री के लिए यह भी कहा कि क्या आपके पास कोई काम है?
मलाइका ने आगे लिखा, 'आपके पास दूसरों की जिंदगी में झांकने और बकवास करने के अलावा कुछ नहीं है. मैं गंभीरता से आपको सलाह देना चाहूंगी कि आपको अपने जिंदगी में कुछ बेहतर करना चाहिए क्योंकि आप जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं कर रहे हैं.'
जहां अभिनेत्रियां ट्रोलर्स को इग्नोर कर देती हैं वहीं मलाइका ने feelgoodfabric नामक यूजर को जवाब देने की ठानी. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'मैं इस तरह के संवाद में नहीं उलझती हूं क्योंकि यह मेरे स्वाभिमान के खिलाफ है.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फोटोग्राफर ने मलाइका का शॉर्ट्स पहना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसके बाद इंस्टा यूजर्स ने इसपर कमेंट करना शुरु किया.
अभिनेत्री जवाब देते हुए कहा, 'लेकिन मुझे जवाब देना पड़ रहा है क्योंकि तथ्यों की जांच किए बगैर आप बकवास कर रहे हैं और मुझे नीचा दिखाना का प्रयास कर रहे हैं.'
feelgoodfabric नामक यूजर ने मलाइका के शॉर्ट्स पहने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- देखिए आजकल ये महिलाएं क्या करती हैं...एक अमीर शख्स से शादी करती हैं और इसलिए उन्हें तलाक दे देती हैं ताकी मोटी रकम मिले. और फिर उस रकम से मजे करती हैं.
यूजर ने आगे लिखा, 'आपको यह रकम (जीविका) क्यों चाहिए जब आप खुद कमाने में सक्षम हैं. मैं लोगों का सम्मान करता हूं लेकिन लिंग का नहीं.'
लेकिन एक यूजर ने अभिनेत्री पर नीजि कमेंट करना शुरु कर दिया. जिसके बाद अभिनेत्री ने इस यूजर को करारा जवाब दिया है. अभिनेत्री के इस कदम की सोशल मीडिया यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं.
बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा मलाइका अरोड़ा खान सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के जरिए सुर्खियों में बनीं रहती हैं. एक बार फिर मलाइका चर्चा में हैं लेकिन अपनी तस्वीरों की वजह से नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने की वजह से. जानें पूरा मामला आगे...