शोक सभा: पिता को खोने वाले सुनील शेट्टी के ग़म में शरीक हुआ सारा बॉलीवुड
ABP News Bureau | 05 Mar 2017 02:25 PM (IST)
1
अभिनेता सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी का बीमारी के बाद बुधवार 1 मार्च को निधन हो गया. वह 93 साल के थे. सुनील के पिता विरप्पा की शोक सभा में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने शिरकत की. शोक सभा में पहुंचने वालों में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार, बॉबी देओल समेत कई सितारे शामिल रहे. इस दौरान सुनील शेट्टी का पूरा परिवार काफी गमगीन लग रहा था.
2
सुनील शेट्टी का परिवार
3
सुनील शेट्टी का परिवार
4
सोनू सूद
5
साजिद खान और फराह खान.
6
राजपाल यादव.
7
काजोल.
8
जया बच्चन और श्वेता बच्चन.
9
जैकी श्रॉफ.
10
बॉबी देओल
11
अक्षय कुमार और बॉबी देओल
12
अनिपम खेर.
13
अक्षय कुमार
14
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन.
15
आफताब शिवदसानी.