BMC elections: जॉन, अनुष्का, रेखा, श्रद्धा समेत कई सितारों ने किया मतदान, देखिए तस्वीरें
सितारों के शहर मुंबई में आज महानगरपालिका चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. वोटिंग में क्या आम और क्या खास, सभी बढ़ चढ़ कर अपना मतदान करने जा रहे हैं. मुंबई में वोटिंग का मतलब है सितारों का जमीं पर उतरना. बॉलीवुड से लेकर मराठी फिल्म सितारों तक, सभी में वोटिंग के लिए उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही फिल्म एक्ट्रेस और एक्ट्रेसेस पोलिंग बूथ पर नज़र आ रहे हैं. इन सितारों ने आम लोगों से भी वोट देने की अपील की है. अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि जो लोग पॉश इलाकों में रहते हैं उन्हें भी वोट देने के लिए आना चाहिए. जॉन का कहना है कि जो लोग वोट नहीं देते उन्हें शर्म आनी चाहिए. आगे देखें सभी तस्वीरें...
जॉन अब्राहम
श्रद्धा कपूर.
प्रेम चोपड़ा.
नितेेश तिवारी.
मान्यता दत्त.
किरण राव
जॉन अब्राहम और किरण राव
अनुष्का शर्मा सेल्फी.
वत्सल सेठ सेल्फी.
श्रद्धा कपूर सेल्फी.
रणवीर सिंह सेल्फी.
जॉन अब्राहम सेल्फी.
जोया अख्तर (तस्वीर: ज़ूम)
रेखा (तस्वीर: जूम)