PICS : बिपाशा ने तस्वीरें शेयर कर याद किए पुराने दिन, देखें...
बाद में इस फिल्म में उनके साथ काम करने वाले एक्टर करण सिंह ग्रोवर से उन्होंने शादी कर ली.
बिपाशा बसु अपने पुराने दिनों को काफी मिस कर रही हैं. पुराने वक्त को याद करते हुए बिपाशा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में दिख रही बिपाशा आज की बिपाशा से काफी अलग हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में हम देख सकते है कि बिपाशा में कितना बदलाव आ गया है. आगे देखें कुछ तस्वीरें...
गौरतलब है कि बिपाशा और दिपनीता शर्मा फ्लैट में साथ-साथ रहते थे. बिपाशा आखरी बार 2015 में 'अलोन' फिल्म में दिखी थी.
बिपाशा की शेयर की गई दूसरी तस्वीर काफी पुरानी है. कुछ तो उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने से भी पहले की है.
तस्वीर शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा कि मेरी सबसे पसंददीदा तस्वीरें, मेरे सबसे पसंददीदा फोटोग्राफर द्वारा खींची गई. शुक्रिया मेरे दोस्त मुझे इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए.
बिपाशा ने अपने दोस्तों और साथियों के साथ की अपनी कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर किया है.
बिपाशा की इन तस्वीरों के जवाब में दिपनीता शर्मा ने भी पुरानी तस्वार सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लिखा, 'कितना मजेदार टाइम था. बहुत सारा प्यार. ये तस्वीरें मुझे भेजने के लिए शुक्रिया.'