पति करण संग रात में घूमती नजर आईं बिपाशा, देखें तस्वीरें
बिपाशा से उलट करण ने अपने फैंस को जरा भी निराश नहीं किया औऱ जमकर उनूठे अंदाज में पोज दिए.
सेलेब्रिटीज को सड़क पर देख कर फैंस काफी उत्साहित हो जाते हैं और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले हो जाते है, कुछ ऐसा ही बिपाशा के साथ हुआ. हालांकि बिपाशा को ये पसंद नहीं आ रहा था.
बिपाशा और करण पब्लिक इवेंट में भी कम ही नजर आते है लेकिम जिम और साथ में घूमते वक्त उनकी खूब तस्बीरें सामने आती हैं.
हाल ही में खबरें आ रही थीं कि बिपाशा को एक फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है जिसमें उन्होंने काम करने के लिए हामी भी भर दी है. ऐसे में फैंस उन्हें फिल्मों में फिर से देखने के लिए कमर कस चुके है और काफी एक्साइटेड भी हैं.
फिल्म 'अलोन' के बाद करण और बिपाशा ने शादी कर ली थी. इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. ऐसे में दोनों के बार फिर से फिल्म में साथ देखना उनके लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं होगा.
करण और बिपाशा की शादी को तीन साल हो गए हैं. बिपाशा और करण का इंस्टाग्राम देखें तो पूरा का पूरा एक दूसरे के साथ प्यारी तस्बीरें से गुलजार हैं.
इस दौरान दोनों काले कपडो में काफी जंच रहे थे. कैमरे को देख बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने जमकर पोज दिए.
काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर बिपाशा बसु को उनके फैंस काफी मिस कर रहे हैं. हाल ही में बिपाशा को उनके पति करण सिंह ग्रोवर के साथ रात में बांद्रा इलाके में घूमते वक्त कैमरे में कैद किया गया.
हाल ही में बिपाशा और करण कंडोम के विज्ञापन में साथ नजर थे. इस विज्ञापन के जरिए सोशल पर बिपाशा और करण ने काफी तारीफें बटोरी थीं.
बिपाशा को फैंस फिल्मों में देखने के काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन शादी के बाद बिपाशा अपना सारा समय पति के साथ बिताना चाहती हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि करण और बिपाशा जल्द ही एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं जो अगले साल रिलीज होगी.