HOT ब्लैक अंदाज में अपने बर्थडे बैश में पहुंची भूमि पेडनेकर, देखें जश्न की तस्वीरें
इस पार्टी में वरुण धवन भी पहुंचे.
भूमि के फ्रेंड और एक्ट्रेस वाणी कपूर भी इस बर्थडे बैश में पहुंची.
फिल्म धड़क के निर्देशक शंशाक खेतान भी प्रमोशन्स से वक्त निकालकर भूमि के बर्थडे बैश में पहुंचे. (PHOTOS- Manav Manglani)
निर्देशक करण जौहर भी भूमि के बर्थडे बैश में नजर आए.
ब्लैक रंग की इस शॉर्ट ड्रेस में भूमि खूबसूरत के साथ-साथ सेक्सी भी लग रही थी. पिछले कुछ दिनों से भूमि ने अपनी सिंपल छवि को तोड़ने की कोशिश की है.
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने जन्मदिन पर भूमि ने पार्टी थ्रो की जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे.
इस पार्टी में वरुण धवन, करण जौहर और वानी कपूर जैसे कई सेलेब पहुंचे. भूमि ने मीडिया के कैमरों के सामने केक काटकर जन्मदिन मनाया.
अपने बर्थडे बैश में भूमि एकदम अलग और हॉट अंदाज में पहुंची थी.
फैंस के बीच फंसी भूमि को रेस्क्यू करने के लिए उनके बॉडीगर्ड्स को आना पड़ा.
इस दौरान वो फैंस के बीच भी फंसी नजर आईं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
इसके अलावा निर्देशक आनंद एल राय भी भूमि के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे.