असिन ने मनाया बेटी का पहला बर्थडे, साल भर बाद दिखाई बेटी की पहली झलक नाम भी बताया
फैंस स्टार किड की इन तस्वीरों को लाइक और शेयर करते नहीं थक रहे हैं. (Photo: simply.asin)
पिंक फ्रॉक में अरिन की इन बेहद क्यूट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo: simply.asin)
असिन को सबसे ज्यादा फेम आमिर खान की फिल्म 'गजनी' से मिला है. बता दें कि असिन ने अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल' में भी काम किया है. (Photo: simply.asin)
बता दें कि असिन ने साउथ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. (Photo: simply.asin)
वहीं बेटी के जन्म के बाद तो असिन अपना पूरा समय उसी की परवरिश में दे रही हैं. (Photo: simply.asin)
बता दें कि असिन ने शादी के बाद से ही फिल्मी परदे से दूरियां बना ली थीं. (Photo: simply.asin)
ऐसे में साल भर लंबे इंतजार के जब फैंस को ये तस्वीरें मिली तो वो उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करते नहीं थक रहे हैं. (Photo: simply.asin)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि असिन बेटी के पहले बर्थडे के लिए कितनी उत्साहित थीं. (Photo: simply.asin)
ऐसे में उन्होंने सेलिब्रेशन के लिए एक से एक शानदार अरेंजमेंट्स किए थे. (Photo: simply.asin)
पापा राहुल की गोद में अरिन. ये पहली बार है जब अरिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. (Photo: simply.asin)
इस तस्वीर में आप अरिन का पहला बर्थडे केक देख सकते हैं. (Photo: simply.asin)
आसिन ने बेटी का नाम अरिन रखा है. जो कि असिन और उनके पति राहुल के नाम से बना है. (Photo: simply.asin)
इसके साथ ही आसिन ने पहली बार बेटी का नाम भी सभी को बता दिया है. (Photo: simply.asin)
दिलचस्प बात ये है कि बेटी के जन्म के पूरे एक साल बाद आसिन ने फैंस को उनकी पहली झलक दिखाई हैं. (Photo: simply.asin)
'गजनी' फेम अभिनेत्री असिन की बेटी अरिन गुरुवार को एक साल की हो गई हैं. असिन ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ बेहद शानदार सेलिब्रेशन किया. ऐसे में आसिन ने सोशल मीडिया पर बेटी और वेन्यू की बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. (Photo: simply.asin)