IN PICS: अर्पिता-आयुष ने शादी की सालगिरह पर दी शानदार पार्टी, सलमान से लेकर कैटरीना आईं नजर
इस पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आईं. सोनाक्षी और सलमान जल्द ही 'दबंग 3' में नजर आने वाली हैं.
एक्टर निखिल द्वेदी भी इस पार्टी में नजर आए. (सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
एक्टर संजय कपूर भी इस पार्टी में पहुंचे.
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने बीती रात शादी की सालगिरह पर एक पार्टी का जश्न रखा.
इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे, जिनमें सलमान , सोनाक्षी और खान परिवार शामिल है. इसके अलावा इंडस्ट्री के कई जाने- माने चेहरे नजर आए.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा खान भी इस दौरान नजर आईं.
निर्माता रमेश तुरानी भी यहां दिखे.
जेनेलिएया यहां पति रितेश के साथ पहुंचीं थीं.
कास्टिंड डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी इस दौरान नजर आए.
हालांकि कैटरीना इस पार्टी में जरा देर से पहुंची. इस दौरान कैटरीना सफेद और नीले रंग की खूबसूरत ड्रेस में पहुंचीं थी.
इसके अलावा सलमान खान और अर्पिता दोनों की ही करीबी दोस्त कैटरीना कैफ भी इस पार्टी में पहुंचीं.
जेनेलिया डिसूजा भी यहां नजर आईं.
एक्टर जहीर इकबाल भी पार्टी में पहुंचे.
इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा तो नजर नहीं आईं, लेकिन उनकी बहन अमृता इस दौरान नजर अपने पेरेंट्स के साथ नजर आईं.
इसके अलावा करिश्मा कपूर भी इस पार्टी में पहुंचीं. पार्टी में कई और मेहमान भी दिखे, जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
सलमान खान की मां हेलन भी इस दौरान नजर आईं. हेलन यहां सलीम खान के साथ पहुंचीं थीं.
इस खास पार्टी में अरबाज खान भी पहुंचे. इस दौरान वो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया भी उनके साथ नजर आईं.
अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा इस ब्लैक आउटफिट्स में ट्यूनिंग करते दिखे.