सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने शेयर की अपने बच्चे अहिल की तस्वीर
एबीपी न्यूज़ | 12 May 2016 10:29 PM (IST)
1
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की. अर्पिता खान और आयुश शर्मा की शादी नवंबर 2014 में हुई थी.
2
अहिल के जन्म के वक्त जब अर्पिता अस्पताल में भर्ती थीं तो सलमान खान भी अपनी बहन और भांजे को देखने पहुंचे थे.
3
अर्पिता और आयुश दोनों इस साल 30 मार्च को माता-पिता बन गए थे.
4
अहिल के जन्म लेने की वजह से खान परिवार के अंदर स्टार्स की काफी चहल-पहल थी.