हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला, बेटे को लेकर घर रवाना हुए, देखें तस्वीरें
(PHOTOS: MANAV MANGALANI)
आपको जानकारी के लिए बता दें कि गैब्रिएला दक्षिण अफ्रीका की एक मॉडल और अभिनेत्री हैं. वह बॉलीवुड फिल्म 'सोनाली केबल' में भी काम कर चुकी हैं.
ये अभिनेता बेटे को कुछ इस तरह छुपाकर निकले कि उसकी हल्की झलक भी किसी को नहीं मिली. अभी फैंस को उनके बेटे के झलक पाने के लिए और इंतजार करना होगा.
गैब्रिएला भी बहुत खुश नज़र आईं. हमेशा कैमरे से बचकर निकलने वाली गैब्रिएला ने कुछ यूं मुस्कुराते हुए पोज दिया.
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल तीसरी बार पापा बन गए हैं. कुछ दिनों पहले ही उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. आज गैब्रिएला को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई हैं और अर्जुन रामपाल बेटे को लेकर घर पहुंचे हैं.
आज हॉस्पिटल से निकलते समय अर्जुन रामपाल ने बेटे के साथ कुछ यूं मुस्कुराते हुए पोज दिया.
इससे पहले अर्जुन रामपाल ने पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी, जिससे उनकी दो बेटियां माहिका और मायरा हैं. अर्जुन और मेहर शादी के 20 साल बाद पिछले साल अलग हो गए थे.