पहली बार जाह्नवी सहित तीनों बहनों के साथ कैमरे में कैद हुए अर्जुन कपूर, देखें Candid तस्वीरें
(PHOTOS: FOTOCORP)
श्रीदेवी के निधन के बाद यूं तो बोनी कपूर अक्सर ही बेटे अर्जुन के घर पर डिनर के लिए जाते रहते हैं लेकिन कभी भी चारों भाई-बहन की तस्वीर एक साथ क्लिक नहीं की गई.
ये वाकई बोनी कपूर के सभी बच्चों की एक साथ पहली कैंडिड तस्वीर हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.
दरअसल, पहली बार चारों भाई बहन एक ही फ्रेम में कैद किए गए हैं. इस दौरान चारों के चेहरे पर खुशी देखने लायक है.
मंगलवार को हुई बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरों से सोशल मीडिया पटा हुआ हैं. ऐसे में अर्जुन कपूर, अंशुल, जाह्नवी कपूर और खुशी की ऐसी तस्वीर सामने आई हैं जिसका फैंस को काफी समय से इंतजार था.
जब बोनी कपूर के चारों बच्चे पोज दे रहे थे उसी दौरान वो भी आए और साथ में तस्वीरें क्लिक कराईं.
बता दें कि अर्जुन कपूर और अंशुला बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के बच्चे हैं. वहीं जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर बोनी कपूर की दूसरी पत्नी श्रीदेवी की बेटियां हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद से ही अर्जुन कपूर अपने पूरे परिवार का काफी ख्याल रख रहे हैं.
इस खास मौके के लिए जाह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा का ये लहंगा चुना.
रिसेप्शन में जाह्नवी कपूर ने अपने लुक से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया.
बता दें कि सोनम कपूर मंगलवार को बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गई. सोनम और आनंद की शादी सोनम की मौसी कविता सिंह के घर पर हुई. साथ ही मंगलवार को शाम में मुंबई के लीला होटल में रिसेप्शन पार्टी रखी गई. सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, रनबीर कपूर, आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या-अभिषेक, कंगना समेत कई बड़े सितारों ने शिरकत की.