सोनम कपूर के रिसेप्शन में सलमान खान ने अपनी हीरोइन संग ली ग्रैंड एंट्री
जब यहां पर जाह्वनी कपूर और खुशी कपूर पैपराजी को पोज दे रहे थे उसी दौरान इस पार्टी में सलमान ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ एंट्री ली. ये दोनों फिल्म 'रेस 3' में साथ नज़र आने वाले हैं.
बोनी कपूर भी सलमान खान से यहां मिलते नज़र आए.
आगे देखिए और भी तस्वीरें
सलमान खान रात करीब 1.30 बजे इस पार्टी में शामिल होने पहुंचे.
मंगलवार शाम मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद अहूजा के रिसेप्शन का आयोजन किया गया. इन दोनों सितारों ने दोपहर में शादी रचाई और फिर शाम में रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए. इस रिसेप्शन में सबसे आखिर में सलमान खान पहुंचे.
कैटरीना को गले लगाते सलमान की ये तस्वीर देखने को मिली है.
वहां शाहरुख खान पहले से ही मौजद थे. सलमान और शाहरुख ने गाना गाया और साथ में स्टेज पर डांस भी किया. इन दोनों की वीडियो वायरल है.
इस पार्टी में कैटरीना कैफ भी अपनी बहन के साथ पहुंची थीं. जैसे ही उन्हें पता चला कि सलमान आ चुके हैं वो उनसे मिलने पहुंचीं.
संजय कपूर के बेेटे के साथ पार्टी में सलमान खान पोज देते नज़र आए.
इस तस्वीर में सफेद लहंगे में कैटरीना की बहन हैं. सलमान उनसे भी बातचीत करते नज़र आए.
वहां पहुंचते ही पूरा कपूर परिवार सलमान से मिलने के लिए उमड़ पड़ा. जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं.