PICS: करीना-मलाइका के साथ करीना की पार्टी, ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहुंची करिश्मा कपूर
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज़ खान के रिश्तों में आई तल्खी के बारे में हर कोई जानता है. बात यहां तक पहुंच गई थी कि दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे दी थी. दोनों एक दूसरे से तलाक तो लेना चाहते हैं. लेकिन हाल के दिनों में रिश्तों में खटास के बावजूद भी दोनों कलाकारों कई बार साथ में मिलते-जुलते और पार्टी करते देखा गया है. कल शाम एक दोस्त के घर पार्टी में ये दोनों सितारे एक साथ पहुंचे. इनके अलावा इस पार्टी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अर्पिता खान और अमृता अरोड़ा मौजूद थे. देखिए तस्वीरें
अरबाज खान इस अंदाज में नज़र आए.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
इस पार्टी में करिश्मा के साथ हाल ही में मां बनी करीना कपूर ने भी शिरकत की.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
मलाइका अरोड़ा भी पहुंची.
(Photo: Manav Mangalani)
आपको बता दें कि इस पार्टी में सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी नजर आईं. खास बात ये रही कि अर्पिता के साथ उनका बेटा अहिल भी था.
(Photo: Manav Mangalani)
आगे देखिए और भी तस्वीरें
पार्टी में करिश्मा कपूर को भी देखा गया. आपको बता दें कि करिश्मा इस पार्टी में अपने ब्वॉयफ्रेंड संदीप के साथ पहुंची थी. हाल के दिनों में करिश्मा को कई बार साथ में देखा जा चुका है.
(Photo: Manav Mangalani)