एयरपोर्ट पर Rumoured गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट हुए अरबाज़ खान, देखें तस्वीरें
आज येलो मेहरा ने एयरपोर्ट पर कुछ यूं मुस्कुराते हुए पोज दिया.
बता दें कि अरबाज की गर्लफ्रेंड का नाम है येलो मेहरा.
ये बोल्डनेस और हॉटनेस के मामले में मलाइका अरोड़ा से कतई कम नहीं हैं.
एयरपोर्ट पर येलो मेहरा तो सहज दिखीं लेकिन अरबाज खान कैमरे से थोड़ असहज दिखे.
येलो मॉडल होने के साथ-साथ शेफ और इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. अरबाज खान की मुलाकात मेहरा से गोवा में हुई थी. कुछ समय पहले अरबाज ने कहा था कि वो किसी को डेट कर रहे हैं लेकिन नाम का खुलासा नहीं किया था. (PHOTOS: MANAV MANGALANI)
अरबाज यहां ब्लैक जैकेट में नज़र आए तो वहीं येलो रेड में दिखीं.
हाल ही में अर्पिता खान ने ईद पार्टी का आयोजन किया था और वहां भी अरबाज इन्हीं के साथ पहुंचे थे.
जब अरबाज आज मुंबई एयरपोर्ट से उनके साथ कहीं रवाना हो रहे थे उसी दौरान इन्हें कैमरे में कैद कर लिया गया.
आजकल अक्सर ही अरबाज और येलो मेहरा साथ नज़र आते हैं.
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की राहें अलग हो चुकी हैं. जहां मलाइका का नाम एक बॉलीवुड एक्टर से जुड़ता रहा है वहीं अरबाज खान भी एक हॉट मॉडल को डेट कर रहे हैं. आज एयरपोर्ट पर अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नज़र आए. देखें तस्वीरें