IN PICS: संजय कपूर की House Party में गर्लफ्रेंड जॉर्जिया संग पहुंचे अरबाज़, मलाइका की बहन भी आईं नज़र
मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अब अरबाज़ खान का नाम जॉर्जिया नाम की एक लड़की से जुड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में अरबाज़ और जॉर्जिया अंद्रियानी को कई मौको पर एक साथ देखा गया है. अब एक बार फिर अरबाज़, संजय कपूर की हाउस पार्टी में जॉर्जिया के साथ नजर आए. इस पार्टी में और भी कई सेलिब्रिटीज़ को देखा गया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पार्टी में सोहेल खान अपनी पत्नी सीमा सचदेव के साथ पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जॉर्जिया अंद्रियानी इस दौरान काफी खूबसूरत लगीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान अरबाज़ और जॉर्जिया संजय कपूर के साथ तस्वीर भी खिंचवाते नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गौरतलब है कि अरबाज और उनके परिवार के साथ जॉर्जिया, अर्पिता खान शर्मा के घर हुई ईद की पार्टी में भी शिरकत करने पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
संजय कपूर की पार्टी में अरबाज़ और जॉर्जिया काफी खुश भी नज़र आ रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस पार्टी में जॉर्जिया सफेद रंग की ड्रेस में नज़र आईं. वहीं अरबाज़ खान ब्लैक रंग की शर्ट और फॉर्मल ट्राउजर में दिखे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि ऐसा पहला मौका है जब अरबाज़ खुलकर जॉर्जिया के साथ मीडिया के सामने आए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस हाइस पार्टी में मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भी पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मलाइका से अलग होने के बाद से ही अरबाज अपनी इस कथित गर्लफ्रेंड को लेकर काफी चर्चाओं में रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)