गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ डिनर डेट पर निकले अरबाज़ खान, सामने आईं हैं ऐसी तस्वीरें
इन दिनों अरबाज़ खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ कई मौकों पर स्पॉट किए जा रहे हैं. आज फिर अरबाज़ जॉर्जिया के साथ डिनर के लिए ओलिव बांद्रा पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करीब 19 साल बाद साल 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि शादी की खबरों पर अब तक अरबाज़ या फिर जॉर्जिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गौरतलब है कि अरबाज़ खान ने अपनी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा खान से 12 दिसंबर 1998 को शादी की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अरबाज़ खान अगले साल जॉर्जिया से एक कोर्ट मैरिज करेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अरबाज़ और जॉर्जिया के करीबी सूत्र ने लीडिंग डेली से कहा, “दोनों के परिवार ने रिश्ते के लिए हां कर दी है. ये जोड़ा अगले साल कोर्ट मैरिज करेगा. यह एक बेहद पारिवारिक समारोह होगा. परिवारों ने अभी तारीख का फैसला नहीं किया है.” (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खबरों के मुताबिक अरबाज़ और जॉर्जिया एंड्रियानी का परिवार उनके रिश्ते के लिए तैयार भी हो गया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज़ ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ शादी करने का भी मन बना लिया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अरबाज़ खान का नाम इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ रहा है. हालांकि अब तक इन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर कुछ भी नहीं कहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान जहां जॉर्जिया काफी बोल्ड लुक में नज़र आईं. वहीं अरबाज़ डेनिम और टी शर्ट में दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)