शादी के बाद फिर रैम्प पर उतरीं सोनम कपूर, Back Stage दुप्पटा संभालते दिखे पति आनंद आहूजा
बल्कि इससे पहले अपने फुटवियर शोरूम के लॉन्चिंग के दौरान आनंद सोनम को जूते पहनाते भी दिखाई दिए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसे में शानदार रैम्पवॉक के बाद जब सोनम कपूर बैकस्टेज पहुंची तो आनंद आहूजा लहंगे का दुप्पटा थामे दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कुछ ऐसी ही खूबसूरत कैमिस्ट्री इस कपल के बीच बैकस्टेज भी देखने को मिली. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि ये संभालना उनके लिए काफी मुश्किल सा हो रहा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ये पहली बार नहीं है जब सोनम कपूर और आनंद की ऐसी खूबसूरत कैमिस्ट्री सामने आई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर नई दिल्ली में एक ज्वैलरी के फैशन शो में रैम्प पर जलवे बिखेरती दिखाई दीं. इस दौरान उनके पति आनंद आहूजा भी इस इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनम कपूर और आनंद आहूजा फैंस के बीच अपनी बेहद क्यूट कैमिस्ट्री के लिए मशहूर हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनम और आनंद की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं, बता दें कि सोनम कपूर अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनम कपूर इस फैशन शो के दौरान काफी हैवी ज्वैलरी और आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)