शादी से पहले मां बनने जा रहीं एमी जैक्सन, होने वाले बच्चे के जेंडर को लेकर किया ये खुलासा
(सभी तस्वीरें - इंस्टाग्राम @iamamyjackson)
आखिरी बार उन्हें साल 2018 में रजनीकांत स्टारर फिल्म '2.0' में देखा गया था.
एमी ने साल 2010 में तमिल फिल्म 'मद्रासपट्टनम' से एक्टिंग में कदम रखा और इसके बाद तमिल फिल्मों के अलावा उन्होंने कई तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया.
एमी ने अपनी ये तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वो एक महिला होने के नाते खुद पर गर्व महसूस करती हैं. (
आपको बता दें कि ये एमी की प्रेग्नेंसी का लास्ट समय चल रहा है और जल्द ही वो अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.
इससे पहले 27 वर्षीय इस अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कहा कि वह गर्भावस्था के 35वें सप्ताह में हैं.
इससे पहले एमी जैक्सन ने पति के साथ मस्ती करते हुए कई तस्वीरें की थी.
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एमी किस कदर बोल्ड अंदाज में अपना बेबी बंप इंजॉय कर रही हैं, हालांकि फैंस उन्हें एहतियात बरतने की भी सलाह दे रहे हैं.
एमी ने सोमवार को इस पार्टी के एक वीडियो को ट्विटर पर साझा किया जिसमें वह 'इट्स ए बॉय' कहकर चिल्लाते नजर आ रही हैं.
एमी जैक्सन ने अपने जेंडर रिवील पार्टी में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें एक बेटा होगा.