9वें महीने के गर्भ के साथ एमी जैक्सन ने हाई हील्स में करवाया फोटोशूट, यहां देखें तस्वीरें
उन्होंने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत साल 2010 में तमिल फिल्म 'मद्रासपत्तिनम' से की थी और कई तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.
एमी जैक्सन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
'2.0' की अभिनेत्री अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, जो उनके प्रेमी जार्ज पानाइओटू से है.
एमी ने बिहाइंड द सीन का भी एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे कैमरा को पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
इस शूट के दौरान वे 33 हफ्तों की गर्भावस्था में थी और उन्होंने ब्लैक थाई-हाई स्लिट फिगर-हगिंग ड्रेस पहन रखी थी.
एमी ने कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से कुछ में वो अपने 38 हफ्ते के गर्भ के साथ नजर आ रही हैं तो कुछ तस्वीरें पुरानी हैं.
तस्वीरों में एमी इस फोटोशूट को खूब इंजॉय करती भी दिख रही हैं.
इसकी कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टग्राम पर शेयर भी की हैं.
हाल ही में उन्होंने बेबी बंप के साथ एक बेहज खूबसूरत फोटोशूट करवाया है.
एक्ट्रेस एमी जैक्सन प्रेग्नेंसी के अपने आखिरी दिनों में हैं और इन दिनों वो अपनी प्रेग्नेंसी को खासा इंजॉय भी कर रही हैं.