दोस्त के साथ डिनर करने पहुंचीं बिग बी की नातिन नव्या, कैमरा देखते ही मुंह छिपा लिया
ABP News Bureau | 06 Jul 2017 12:04 PM (IST)
1
हमेशा नव्या कैमरे के सामने से मुस्कुराते हुए चुपचाप निकल जाती हैं.
2
उस दौरान तो नव्या मुस्कुराती नज़र आईं लेकिन इस मिस्ट्री ब्वॉय ने अपना मुंह छिपा लिया.
3
आपको बता दें कि नव्या कुछ समय पहले भी इसी लड़के के साथ नज़र आई थीं.
4
उनके साथ उनका दोस्त भी मुंह छिपाता नज़र आया.
5
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर नव्या की चर्चा हो रही है.
6
(Photo: Manav Mangalani)
7
आगे देखिए कुछ और भी तस्वीरें
8
लेकिन इस बार नव्या ने जैसे ही कैमरा देखा वो मुंह छिपाने लगीं.
9
लेकिन इस बार हैरानी इस बात की हुई कि नव्या भी कुछ इस तरह कैमरे से बचती नज़र आईं.
10
(Photo: Manav Mangalani)
11
(Photo: Manav Mangalani)
12
वजह कुछ और नहीं बल्कि ये है कि वो अपने एक दोस्त के साथ डिनर के बाद नजर आई हैं.